रांची: श्री श्याम मण्डल रांची द्वारा आयोजित 57वें वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. यह शोभा यात्रा शुक्रवार अपराह्न 4 बजे श्री श्याम मन्दिर अग्रसेन पथ से निकली. शोभा यात्रा में भक्त विभिन्न देवताओं के जयकारे करते हुए हाथों में ध्वज लेकर चल रहे थे. पारंपरिक वाद्यंत्र और बैंड बाजे की धुन से वातावरण भक्तिमय हो गया. यात्रा में श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकियां भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही. मण्डल के सदस्य भजनों की अमृत वर्षा करते हुए पूरे मार्ग में झूमते और नाचते रहे. ‘इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना’, ‘बड़ी दूर से चलकर आया हूं’ जैसे भजनों की लय पर भक्तगण प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे. शोभा यात्रा के दौरान श्री श्याम प्रभु दिव्य रथ पर विराजमान थे. सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों के सामने रथ पर पुष्प वर्षा कर आरती की और प्रभु का स्वागत किया. इस दौरान प्रसाद का वितरण भी किया गया. नगर भ्रमण के पश्चात शोभा यात्रा श्री श्याम मन्दिर में पहुंची. महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ. इस सफल आयोजन में सुनील मोदी, अनिल मोदी, प्रमोद बगड़िया, अशोक लाठ, पवन अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, राकेश मुरारका, अनिल ढांढनीयां, और राकेश सारस्वत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुमित पोद्दार ने दी.