देवघर। श्रावणी मेला के तीसरी सोमावरी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो सकती है।

इसको ध्यान में रखते हुए यात्रियों की बेहतर सुविधा व सुरक्षा मिले इसको को लेकर उपायुक्त ने रैफ व एनडीआरएफ टीम के अधिकारियों के साथ बैठक किया।

इस दौरान उपायुक्त ने तीसरी सोमवारी के अलावा 12 अगस्त तक चलने वाले राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बाबा मंदिर, आस-पास के क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले ईलाकों व शिवगंगा सरोवर में किए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा की ।

रैफ व एनडीआरएफ की टीम को निर्देश दिया। तीसरी सोमवारी को लेकर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पार्वती मंदिर में भीड़ नियंत्रण व कतारबद्ध जलार्पण के अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्यू कम्प्लेक्स इंट्री गेट, सस्कार मंडप, शीघ्र दर्शनम् गेट एवं अन्य इंट्री प्वाइंट पर मेटल डिटेक्टर गेट लगाए जाने संबधित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, ताकि जल्दी इस दिशा में आवश्य कार्रवाई की जा सके।

दोनों टीमों को आपसी समन्वय के साथ बाबा मंदिर प्रांगण, मंदिर के आसपास क्षेत्र, भीड़-भाड़ वाले ईलाके व शिवगंगा सरोवर में प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति में लोगों का तुरंत बचाव किया जा सके।

साथ हीं उपायुक्त ने रैफ व एनडीआरएफ के अधिकारियों को मेला के दौरान प्रतिनियुक्त टीम के अलावा क्विक रिस्पॉन्स टीम को एक्टिव रखने का निर्देश दिया, ताकि आपात स्थिति में त्वरित निपटा जा सके।

Share.
Exit mobile version