Nalanda (Bihar) : बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में स्कूल प्रिंसिपल और संचालक डॉ. जोसेफ टीटी पर जानलेवा हमला करने के मामले में SIT टीम ने दो लोगों उठाया है. इनके नाम सैयद नजफ जाफर अहमद उर्फ अयान और आरफिन कुदरत उर्फ साजी बताये गये है. अयान की उम्र 19 और साजी की उम्र 25 साल है. इनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार, दो मोबाइल फोन और एक जिंदा गोली जब्त की गयी हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उन्होंने अन्य सहयोगियों के बारे में भी जानकारी दी है. बता दें कि 16 जनवरी की देर शाम को नालंदा जिले में स्कूल प्रिंसिपल और संचालक डॉ. जोसेफ टीटी पर जानलेवा हमला हुआ था.
जानें क्या था मामला
बाइक सवार अपराधियों ने NH 20 स्थित कासिमचक गांव के पास प्रिंसिपल और संचालक को गोली मारी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रिंसिपल का इलाज बिहारशरीफ के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. जबकि संचालक को इस घटना में बाल-बाल बचे.
पुलिस के अनुसार, इस हमले के पीछे बदला लेने की भावना थी. सेंट जोसेफ स्कूल में पढ़ने वाला छात्र रेयान दो साल पहले डॉ. जोसेफ टीटी द्वारा स्कूल से निष्कासित कर दिया गया था. रेयान और स्कूल की एक लड़की के बीच अफेयर था, और प्रिंसिपल ने दोनों को अश्लील हरकतों के आरोप में स्कूल से निकाल दिया था. बाद में लड़की को माफी मिलने पर वह फिर से स्कूल में नामांकित हो गई. रेयान के मामा आरफिन कुदरत ने उसे बदला लेने के लिए हथियार मुहैया कराए थे. इसके बाद पांच लोगों ने मिलकर प्रिंसिपल पर हमला किया.
घटना का मुख्य आरोपी रेयान अभी भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
Also Read : ट्रक के केबिन में जिंदा जले ड्राइवर और खलासी, श’व भी जलकर खाक
Also Read : मनरेगा कोषांग के तहत 8 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि