पलामू: मेदनीनगर में बैंक ऑफ बड़ौदा में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इस आगजनी में बैंक को नुकसान हुआ है. हालांकि आग से बैंक के दस्तावेज और कैश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बैंक ऑफ बड़ौदा डाल्टनगंज शाखा के मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आग से अधिक नुकसान नहीं हुआ है. कुछ घंटों में बैंक में फिर से काम को शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि बैंक में आग कब लगी है किसी को कोई जानकारी नहीं है. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का अनुसंधान शुरू किया. बैंक में आग कैसे लगी अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
बताया जा रहा है, बैंक में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. शनिवार और रविवार को बैंक बंद था. सोमवार को आम ग्राहकों के लिए जब बैंक खोला गया तो देखा गया कि अंदर आग लगी हुई है. आग से बैंक में लगे फर्नीचर, एसी और अन्य जरूरी सामग्री जल गए हैं. बैंक में आगजनी की घटना बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है. बैंक में फायर अलार्म लगी थी या नहीं अधिकारियों की इसकी जानकारी भी नहीं है. आए दिन बैंक और एटीएम में कभी चोरी तो कभी आगजनी की खबरें आते रहती है., लेकिन अधिकारियों को इसकी खबर नहीं होती है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है.