रांची : नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई करीब एक एकड़ 10 डिसमिल जमीन पर बुधवार से ठेले-खोमचे दोबारा लगने लगेंगे। नगर निगम ने सोमवार को फुटबॉल स्टेडियम के ठीक पीछे तीन जेसीबी लगाकर जमीन की लेबलिंग कर साफ-सफाई कराई। सुबह 9.30 बजे ही अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन इंफोर्समेंट टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचे।

इसके बाद स्टेडियम के ठीक पीछे की जमीन जहां साप्ताहिक सब्जी बाजार लगता है, उस स्थान पर दुकानदारों के साथ दुकानें लगाने की सहमति बनी। संघ की मांग पर जेसीबी लगाकर मिट्टी काटकर दुकान लगाने की जगह बनाने का काम शुरू हुआ। देर शाम तक काम जारी था। कई जगह बड़े गड्ढे होने के कारण मंगलवार को निगम डस्ट गिराकर जमीन को बराबर कराएगा। मोरहाबादी मैदान को व्यवस्थित करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा सर्किट हाउस से लेकर बापू वाटिका के बीच स्थित 157 दुकानों को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया था। इसके लिए तीन स्थान चिह्नित किए गए थे।

इन तीन में से दो जगहों पर साईं इंडिया और ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा आपत्ति जताई गई थी। इस कारण इन्हें स्थानांतरित करने में परेशानी आ रही थी। इसे देखते हुए सोमवार को निगम ने मोरहाबादी के उत्तरी हिस्से के खाली भूखंड को जेसीबी से समतल कर दिया। ज्ञात हो कि इसी हिस्से पर मोरहाबादी में हाट लगता था। फुटपाथ दुकानदारों को हाट वाली जगह पर शिफ्ट किए जाने के बाद निगम अब यहां सप्ताह में दो दिन लगने वाले हाट को भी शिफ्ट करेगा।

इसके लिए निगम ने एमटीएस वाले रोड को चिह्नित किया है। अब इसी रोड पर सप्ताह में दो दिन लोग अपनी सब्जी की दुकानें लगाएंगे। जिस दिन हाट लगेगा, उस दिन इसे बैरियर से बंद कर दिया जाएगा। इसके जगह पर लोग वैकल्पिक मार्ग के रूप में टीआरआई सड़क का इस्तेमाल करेंगे।

बापू वाटिका के आगे लगी दुकानें भी हटेंगी
बापू वाटिका से मोरहाबादी की ओर सड़क किनारे लगने वाले फुटपाथ दुकानों को निगम हटाएगा। यहां लगने वाली दुकानों को आगे स्टेडियम से सटी बाउंड्री की तरफ शिफ्ट किया जाएगा, ताकि बापू वाटिका के आसपास जगह खाली रहे। यहां निगम साइकिल ट्रैक के साथ बैठने के लिए कुर्सियां लगाएगा।

किनारे दुकानें लगेंगी, बीच में होगी पार्किंग
नई जगह पर किनारे-किनारे दुकानें लगेंगी। बीच में पार्किंग के लिए जगह होगी, ताकि लोग सड़क पर वाहन न लगाकर मार्केट के अंदर पार्किंग में गाड़ियां लगाएं। इससे सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी। नगर निगम नई जगह पर बिजली की व्यवस्था करा रहा है, ताकि रात में मार्केट आने वाले वालों को दिक्कत न हो।

आज दुकानदार करेंगे भूमि पूजन
मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन ने बताया कि मंगलवार को 11 बजे दुकानदार नए मार्केट का भूमि पूजन करेंगे। उसके बाद दुकानों को शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version