रांची : आज एचइसी परिसर की सभी दुकानें बंद रहेंगी साथ ही मौसीबाड़ी से जुलूस निकाला जायेगा और धुर्वा थाना के समक्ष धरना दिया जायेगा. दरअसल, एचइसी क्षेत्र के शालीमार बाजार में ठेकेदार द्वारा तय दर से अधिक राशि वसूलने व पूर्व पार्षद सहित अन्य लोगों पर धुर्वा थाना में एफआइआर करने के विरोध में लोगों ने गुरुवार को मशाल जुलूस निकाला. जिसमें यह घोषणा की गई कि शुक्रवार (1 मार्च) को एचइसी परिसर की सभी दुकानें बंद रखी जाएगी.
बता दें कि मशाल जुलूस धुर्वा स्थित महाराणा प्रताप स्कूल से सेक्टर दो, सेक्टर तीन होते हुए धुर्वा बस स्टैंड पहुंचा. यहां सभा की गयी. जुलूस में शामिल लोगों दुकानदारों से अधिक राशि वसूलना बंद करो, धुर्वा थाना प्रभारी को निलंबित करो व फर्जी मुकदमा वापस लो के नारे लगाये. जुलूस का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि पिछले दिनों शालीमार बाजार से ठेकेदार विशाल सिंह के लिए वसूली करने वालों का दुकानदारों ने विरोध किया था.
दुकानदारों का आरोप है कि ठेकेदार के लोग दुकानदारों से अभद्र व्यवहार कर जबरन वसूली और मारपीट करते हैं. एचइसी के टेंडर में इस बात का जिक्र है कि किस दुकानदार से कितने रुपये लिये जायेंगे. बाकायदा इसका रेट चार्ज लगाना है. इसके बावजूद मनमानी की जा रही है. दुकानदारों ने धुर्वा थाना प्रभारी से इसकी शिकायत भी की थी. लेकिन, थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की और एक दिन बाद ठेकेदार के कहने पर विरोध कर रहे लोगों व पूर्व पार्षद पर एफआइआर दर्ज की गयी.