Joharlive Team
रांची। खादगढ़ा सब्जी मंडी के 300 दुकानदारों ने मंगलवार को ठेकेदार चंदन सिंह की मनमानी के खिलाफ एकजुट हो गए। दुकानदारों ने ठेकेदार की मनमानी वसूली का विरोध करते हुए सभी दुकानें बंद कर दी। दुकानदारों ने ना तो सब्जियां मंगाई और ना बेची, इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दुकानदारों ने एकजुट होकर सब्जी मंडी में ही बैठक की। उन्होंने कहा कि जब तक नगर निगम ठेकेदार का ठेका समाप्त नहीं करता है तब तक दुकानें नहीं खुलेगी। दुकानदारों ने अपने स्तर से ही निगम को वसूली करने की मांग की, ताकि वे सीधे निगम को पैसा जमा कर सकें। दुकानदारों के अनुसार, निगम ने 15 रुपए वसूली की दर रखी है। जबकी ठेकेदार ज्यादा पैसे मांगता है। इधर, सब्जी दुकान बंद होने से खादगढ़ा, किशोरगंज, चुना भट्टी, रातू रोड क्षेत्र के लोगों को सब्जी खरीदारी के लिए नागा बाबा खटाल सब्जी मंडी का रुख करना पड़ा।