Joharlive Desk
पटना। बिहार में पटना जिले के चौक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि पान दुकानदार मुकेश कुमार (26) गुरूवार की रात चौक मोड़ स्थित अपनी दुकान पर था ,तभी अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।