पटना: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके में गुरुवार सुबह सिलेंडर ब्लास्ट की एक गंभीर घटना हुई. खाजा बनाने के दौरान एक के बाद एक तीन सिलेंडर फट गए, जिससे दुकान में भीषण आग लग गई. हादसे में दुकानदार उपेंद्र कुमार की जान चली गई.

तीन सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग

घटना सुबह पटेल नगर रोड नंबर 13 पर स्थित एक दुकान में हुई. दुकान में पहले एक सिलेंडर फटा, फिर देखते ही देखते दो और सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. धमाकों के कारण दुकान में आग लग गई. आग की खबर सुनकर दुकानदार उपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शटर खोलने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए. घटना के बाद से दुकान वाली बिल्डिंग के पिलर और दीवारों में दरारें दिखने लगी हैं.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

 

 

Share.
Exit mobile version