धनबाद : जेल में बन्द शूटर अमन सिंह की हत्या 3 दिसम्बर को गोली मारकर सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव ने की थी. जिसके बाद पांच दिन का रिमांड पर लिया गया था. रिमांड में पुलिस को बताया था कि अमन की हत्या में सहयोग जेल में बन्द विकास बजरंगी और सतीश साव उर्फ गांधी ने किया था.
पुलिस अमन की हत्या में सहयोग करने वाले विकास बजरंगी और सतीश साव उर्फ गांधी के साथ हत्यारोपी सुंदर उर्फ रितेश यादव को 72 घण्टे के रिमांड में ले ली है. आज तीनो को मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल सरायढेला पुलिस लेकर पहुंची. जहां विकास बजरंगी की अधिक तबियत खराब पाए जाने पर SNMMCH भेज दिया है. वहीं SNMMCH में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जेल में बन्द अमन सिंह की प्रेमिका सलोनी सिंह और उसी के सेल में बन्द मालती उर्फ सरस्वती टुडू को भी रिमांड में लेने की प्रक्रिया पुलिस कर रही है. पुलिस ने जेल में छापेमारी के दौरान पेन ड्राइव और मोबाइल बरामद किया था.
इसे भी पढ़ें: दशरथ चन्द्र दास ने ग्रहण किया प्रमंडलीय आयुक्त का पदभार