New Delhi : दिल्ली में बुधवार को एक फर्जी CBI अधिकारी पकड़ा गया है। यह घटना दिल्ली के राजौरी गार्डन के पास कि है जहां से पुलिस को एक फर्जी CBI अधिकारी मिला है और उसके पास से उन्हें फर्जी ID CARD की फोटो मिली है। फिलहर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के राजौरी गार्डन के पास जांच कर रही पुलिस टीम ने जब एक शख्स ललित कुमार को पूछताछ के लिए रोका तब आरोपी ने CBI में सब-इंस्पेक्टर होने का दावा किया। उसने अपने मोबाइल फोन पर CBI के ID CARD की फोटो दिखाई हालांकि यह ID CARD संदिग्ध लग रहा था। संदिग्ध लगने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जिसमें ID CARD फर्जी पाया गया।
दिल्ली में लोधी कॉलोनी सीजीओ कॉम्प्लेक्स में CBI कार्यालय से पूछताछ करने पर पता चला कि ललित कुमार द्वारा दिखाया गया ID CARD नकली और जाली था। नतीजतन, पीएस राजौरी गार्डन में धारा 204/205/340 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला है कि आरोपी ललित कुमार अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
Also Read: PM मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे तीन INS युद्धपोत, नौसेना की बढ़ेगी ताकत
Also Read: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर : रेलवे ने नहीं दी जमीन, निर्माण कार्य रुका
Also Read: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार! जानें क्या है पूरा मामला
Also Read: झारखंड के 9 जिलों में बदलने वाला है मौसम, फिर 4 दिन जानें कैसा रहेगा तापमान
Also Read: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
Also Read: मोदी के घर की थी डकैती, चार को पुलिस ने दबोचा