मुंबई : एक्ट्रेस पूनम पांडे की अचानक मौत हो गई है. उनके मैनेजर ने इस खबर की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि पूनम सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं. इस खबर के सामने आने के बाद से सभी शॉक में हैं. बता दें कि पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस और विवादों के लिए जानी जाती थी.
32 साल की पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर का सामना कर रही थीं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस की टीम ने अपने बयान में किया है. सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया है. इसमें बताया लिखा गया है, ‘आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है. ये बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है. हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आया उन्होंने से पूरा प्यार और दयालुभाव दिया. इस दुखभरी घड़ी में हम प्राइवसी की रिक्वेस्ट फैंस से करते हैं ताकि हम उन्हें प्यार से याद का सकें.’
पूनम की मैनेजर ने कही ये बात
पूनम पांडे की मैनेजर निकिता शर्मा ने खुद इस दिल दुखाने वाली खबर का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘पूनम पांडे इंडस्ट्री का ही चमकता सितारा नहीं थीं, बल्कि वो लोगों के लिए ताकत और सहनशक्ति का भी उदाहरण थीं. उनकी खराब होती तबीयत के बीच उनकी हिम्मत सभी में दाद देने वाली थी. हम उनकी मौत के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन साथ ही हमें याद रखना चाहती कि सर्वाइकल कैंसर कितनी बड़ी परेशानी है और इसे लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए.’
एक्ट्रेस ने शेयर किया था आखिरी वीडियो
29 जनवरी को पूनम पांडे ने अपना एक वीडियो शेयर किया था. इंस्टाग्राम पर यही उनका आखिरी पोस्ट था. इस पोस्ट में पूनम को ब्लैक लेदर पैंट और व्हाइट कॉर्सेट टॉप पहने देखा गया था. वो एक क्रूज पर स्टाइलिश अंदाज में चलती और एन्जॉय करती नजर आई थीं. उनके साथ उनकी सिक्योरिटी टीम भी थी.
इसे वभी पढ़ें: झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार, सीएम पद की ली शपथ