चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों पंजाब दौरे पर हैं. उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन को झटका देते हुए ऐलान कर कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सभी 14 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. सीएम केजरीवाल के इस ऐलान के बाद इंडिया गठबंधन की पंजाब के लिए सीट शेयरिंग की चर्चा पर विराम लग गया है. यह साफ हो गया है कि पंजाब में पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आशीर्वाद मांगने आया हूं. 2 महीने बाद लोकसभा के चुनाव है. अब आप लोगों से निवेदन है कि जिस तरह 2 साल पहले आपने हमें आशीर्वाद दिया था, उसी तरह इस बार आपको आम आदमी पार्टी को 14 लोकसभा सीटें को भारी बहुमत से जितानी है और झाड़ू लगानी है. उन्होंने कहा कि आप हमारे हाथ जितने मजबूत करोगे उतनी ताकत से हम काम करेंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में आप चंडीगढ़ सहित 14 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित करेगी.
ये भी पढ़ें: एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, सरस्वती पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने की अपील