Salman Khan Birthday : सलमान खान के 59वें बर्थडे पर उनकी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ के टीजर का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन, मेकर्स ने फैन्स के इस इंतजार को और बढ़ा दिया है. बताया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण मेकर्स ने सलमान खान की इस फिल्म के टीजर को आज 27 दिसंबर को रिलीज करने से रोकने का फैसला लिया है. इसी के साथ उन्होंने इस टीजर के रिलीज की नई तारीख और समय भी अनाउंस की है.
देर रात मेकर्स ने लिया यह निर्णय
सिकंदर का टीज़र, जो पहले आज 27 दिसंबर को रिलीज़ होने वाला था, उसे पोस्टपोन कर दिया गया है. ये फैसला 26 दिसंबर की रात पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताते हुए मेकर्स ने लिया है. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित ये एक्शन थ्रिलर फिल्म का टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे रिलीज होगी.
एक्स पर पोस्ट कर जारी किया बयान
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने X यानी ट्विटर पर दिए बयान में कहा गया है, ‘हमारे सम्मानित पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन की वजह से हमें ये बताते हुए खेद हो रहा है कि सिकंदर टीज़र की रिलीज़ को 28 दिसंबर सुबह 11:07 बजे तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं देश के साथ हैं. इसे समझने के लिए धन्यवाद.’
https://x.com/NGEMovies/status/1872477363314794715
26 दिसंबर को आया था फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर
इससे पहले गुरुवार को इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था. इस पोस्टर में सलमान अपने पावरफुल अंदाज में दिख रहे हैं और इसी के साथ फैन्स को ‘सिकंदर’ के टीजर रिलीज की जानकारी भी शेयर की गई थी. इस पोस्टर को देखते ही लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर अब मचेगा तहलका. बता दें कि इस अपकमिंग फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
https://x.com/NGEMovies/status/1872267712853856728