रांची: डीलरों के खिलाफ राशन की कटौती और आवंटित खाद्यान्न की अवैध राशि की वसूली मामले पर 5 जन वितरण प्रणाली दुकानदार को शोकॉज किया गया है. इनलोगों के खिलाफ कार्यालय को शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद जांच की गई. बयान एवं साक्ष्य के आधार पर आरोप सही पाया गया.यह मामला ओरमांझी प्रखंड का है.
अवैध राशि की वसूली की शिकायत
रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड के 5 जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने कार्रवाई की है. इनके खिलाफ पांच किलोग्राम प्रति राशन कार्ड खाद्यान्न की कटौती एवं आवंटित खाद्यान्न के एवज में अवैध राशि की वसूली की शिकायत मिली थी.
जांच में सत्य पाए गए आरोप
प्राप्त शिकायत के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा 8 नवंबर, 2023 को स्थलीय जांच किया गया. जांच के क्रम में राशन कार्डधारियों का बयान लिया गया. प्राप्त बयान एवं साक्ष्यों के आधार पर लगाए गए आरोप सत्य पाए गए. इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा इन सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
इन्हें किया गया है शोकॉज
1. तारा महिला मंडल
2. खुशबू महिला समिति
3. जबूल अंसारी
4. अजीम अंसारी
5. मनोहर उरांव
इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई
तारा महिला मंडल, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, ग्राम- इरबा, प्रखंड-ओरमांझी का संचालन सलमा खातून द्वारा किया जाता है. इनके पति इम्तियाज अंसारी पंचायत समिति सदस्य हैं. इम्तियाज अंसारी का लाल राशन कार्ड बना हुआ है. वे राशन कार्डधारी होने की अर्हता को पूरा नहीं करते. आर्थिक रूप से संपन्न हैं. सलमा खातून द्वारा अपने पति के पद का धौंस दिखाकर राशन कार्ड बनाने एवं कार्ड में नाम जोड़ने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 1500-2500 रुपये तक की अवैध वसूली का आरोप है. इन दोनों के खिलाफ जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
विभागीय मंत्री से शिकायत
ओरमांझी प्रखंड के ग्राम इरबा के इन जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा अनियमितता को लेकर खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामेश्वर उरांव से शिकायत की गई थी. इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जांच कर कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: बोकारो: उत्पाद विभाग ने बरामद किया फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश ब्लैक हॉर्स व्हिस्की