रांचीः खलारी थानेदार फरीद आलम एक बार फिर से विवादों में हैं. बजरंग दल के नेता मुकेश सोनी की हत्या की साजिश रचने का आरोप फरीद आलम पर मुकेश के परिजनों ने लगाया है. थानेदार फरीद आलम के खिलाफ खलारी डीएसपी जांच कर रहे हैं.
खलारी थाना में ही खलारी थानेदार के खिलाफ मामला दर्ज
बजरंग दल के नेता मुकेश सोनी की हत्या 15 दिसंबर को खलारी लौटते समय कर दी गई थी. मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. मृतक मुकेश सोनी के पिता कालीचरण सोनी ने खलारी थाना में किए गए एफआईआर में यह लिखा है कि उन्हें शक है कि खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम के इशारे पर ही उनके बेटे की हत्या की गई है. मृतक के पिता के अनुसार हत्या के आरोप में गिरफ्तार यूनुस अंसारी और फरार चल रहे प्रिंस खान के साथ खलारी थानेदार फरीद आलम की सांठगांठ थी.
वह थाने में आकर अक्सर बैठा करता था. परिजनों की मांग है कि पूरे मामले में खलारी थानेदार के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि मुकेश सोनी की हत्या की साजिश में शामिल रहने का आरोप थानेदार पर लगा है, लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अपने ऊपर लगे मामले की जांच भी खुद थानेदार ही कर रहे हैं. ऐसे में हर कोई समझ रहा है कि जांच का निष्कर्ष क्या निकलेगा.