गोड्डा: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधी मैदान में आयोजित परिवर्तन यात्रा में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा खतरे में है. इतना ही नहीं घुसपैठियों का कब्जा बढ़ रहा है. चौहान ने दावा किया कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने राज्य को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा, घुसपैठियों को वोटों के लालच में आधार कार्ड और वोटर लिस्ट में शामिल किया जा रहा है. चौहान ने आरोप लगाया कि आदिवासी समुदाय को जानबूझकर बेदखल किया जा रहा है और उनकी सुरक्षा केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है.
राज्य में नौकरी पर उठाए सवाल
उन्होंने युवाओं के रोजगार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने 5 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन झारखंड के युवाओं को क्या मिला? सरकार ने युवाओं को वर्दी के बजाय कफन दिया. उन्होंने यह भी वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर खाली पदों को तुरंत भरा जाएगा. भाजपा की लाडली योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में भी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा. उन्होंने जेएमएम को जुर्म, मर्डर और माफिया से जोड़ा और कहा कि यह सरकार लूट की सरकार है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे हेमंत सरकार के लालच में न आएं और भाजपा को समर्थन दें.