रांची: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया. आगामी 23 नवंबर को मतगणना होगा और झारखंड में हमसे बड़ा सर्वेयर कौन हो सकता है. 3 महीने से लगातार झारखंड में हैं. पांव पांव झारखंड नापा है. यह बातें भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा. उन्होंने कहा कि जनता की आंखों में परिवर्तन की ललक देखी है, मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह रहा हूं झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए जनता ने भारतीय जनता पार्टी एनडीए को वोट किया है और शानदार बहुमत प्राप्त करके हम सरकार बनाने जा रहे हैं.