देवघर : भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार दोपहर में नगर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झामुमो, राजद और कांग्रेस की सरकार रहते हुए जनता कभी सुखी नहीं रह सकती है. भाजपा ने झारखंड राज्य अलग कराया, लेकिन राजद के नेता ने कहा था कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा. किस मुंह से आरजेडी यहां वोट मांगेगी. यह चुनाव किसी पिछड़े को विधायक बनाने और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने का चुनाव नहीं है. यह चुनाव झारखंड को बचाने के लिए है. झारखंड में बेटी और माटी संकट में है. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार क्या कर रही है.
शिबू सोरेन के परिवार की बहू सीता सोरेन भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं. सीता सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं और भाभी मां समान होती है. लेकिन राज्य सरकार के मंत्री इरफान अंसारी सीता की बेइज्जती कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी मातृशक्ति का हमेशा आदर करती है और करती रहेगी. लेकिन राज्य में बहन और बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. सीता मैया का अपमान रावण ने किया था तो रावण का पूरा वंश नाश हो गया था और लंका जल गई थी. कांग्रेस, राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सीता सोरेन का अपमान किया है तो भाजपा तीनों की लंका जलाएगी.
उन्होंने कहा कि आदिवासी बेटियों को जाल में फंसा कर बांग्लादेशी पहले शादी करते हैं और उसके बाद हमारी मां-बहनों को टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देते हैं. राज्य में 7 हजार से अधिक दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. अपराधी लगातार फन उठा रहे हैं. बिटिया मारी जा रही हैं. आखिर कब तक हमलोग चुप रहेंगे. हेमंत सरकार के 5 साल हो गए. क्या राज्य की बहनों को हर महीने दो हजार रुपये मिला. लेकिन जब चुनाव आया तो वोट लेने के लिए हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना लाई. जनसभा को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय, आलोक रंजन झा, भाजपा प्रत्याशी नारायण दास समेत एनडीए के तमाम नेताओं ने संबोधित किया.
Also Read: भाजपा भगाओ-झारखंड बचाओ : तेजस्वी यादव
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.