जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है. सारठ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह के समर्थन में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करमाटांड़ के मिशन ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड की निवर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को देश की “सबसे भ्रष्ट सरकार” करार दिया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और अब बदलाव चाहती है. सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने चौहान का स्वागत किया, जबकि समर्थकों ने जोश से नारेबाजी की. चौहान ने अपने संबोधन में भाजपा को समर्थन देने की अपील की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मजबूत करने की बात कही. मीडिया से बातचीत में उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा, “हेमंत सोरेन के पाप का घड़ा भर गया है. कभी रोते हैं, कभी चिट्ठी लिखते हैं, लेकिन जनता अब इनसे तंग आ चुकी है और सत्ता में बदलाव का मन बना चुकी है.”
सभा के दौरान रणधीर कुमार सिंह ने भी जनता को संबोधित किया और कहा कि उनके कार्यकाल में सारठ क्षेत्र में व्यापक विकास हुआ है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर आरोप लगाया कि उनके उम्मीदवार ने जनता का शोषण और भेदभाव किया है. रणधीर सिंह ने जनता से अपील की कि इस बार सेवा के संकल्प के साथ उन्हें समर्थन दें, ताकि सारठ विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहती रहे.