रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच भाजपा के सह प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने वोट के लिए षड्यंत्र किया, जिसके परिणामस्वरूप कई युवाओं की जान गई. हेमंत सोरेन ने वोट के लालच में बिना उचित व्यवस्था के नौजवानों को बहलाने के लिए षड्यंत्र रचने का पाप किया. उन्हें 10-10 किलोमीटर दौड़ाया. जिसके कारण कई नौजवानों की जान चली गई. ये हादसा नहीं, वोट के लालच में की गईं हत्याएं हैं. झारखंड का नौजवान कभी भी इस सरकार को माफ नहीं करेगा.

चुनाव को लेकर करेंगे समीक्षा

शिवराज सिंह चौहान रांची में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय जाते हुए उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की. पार्टी सूत्रों के अनुसार, वे यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि कौन से नेता किस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके पीछे की वजह क्या है. वहीं भाजपा के मुख्य सचेतक और विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा की बार-बार झारखंड यात्रा से भाजपा को चुनाव में फायदा होगा और अगली सरकार भाजपा की बनेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इन नेताओं के आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ जाता है.

 

Share.
Exit mobile version