रांची : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी, शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार (JMM-कांग्रेस) ने राज्य के लोगों के साथ धोखा किया है और अब यह चुनाव राज्य को बचाने का सवाल बन गया है. चौहान ने कहा कि राज्य में रोटी, बेटी, और माटी की हालत गंभीर है, और लोगों को नौकरी के नाम पर झांसा दिया गया है.

खतरे में महिला सुरक्षा व इज्जत, कानून व्यवस्था खराब

उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं की सुरक्षा और इज्जत खतरे में हैं, और राज्य के संसाधनों पर घुसपैठियों का कब्जा हो रहा है. साथ ही, उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को भी खराब बताया और कहा कि भ्रष्टाचार ने आम आदमी की जिंदगी मुश्किल बना दी है.

भाजपा-NDA सरकार झारखंड को बनाएगी समृद्ध

चौहान ने यह भी दावा किया कि इन मुद्दों के कारण लोग भाजपा और NDA उम्मीदवारों को अपना समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा-NDA सरकार झारखंड को समृद्ध, विकसित, और सुरक्षित बनाएगी और घुसपैठियों से मुक्त कराएगी. “भ्रष्ट और जनविरोधी सरकार को हराकर लोग अब बदलाव की ओर बढ़ रहे हैं,” चौहान ने कहा, साथ ही भाजपा-NDA की सरकार बनने का विश्वास जताया.

https://x.com/ANI/status/1859110552322314396

Share.
Exit mobile version