रांची : राज्य में आज सुबह में कोहरे के बाद आसमान साफ रहेगा. राज्य के कुछ हिस्सों में 25 जनवरी को हल्के दर्जे की बारिश देखी जा सकती है. इस दौरान राजधानी रांची और आस-पास के क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के पूर्वानुमान है. पूरे राज्य में  24 जनवरी तक घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसलिए मौसम विभाग ने पूरे राज्य  में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम के कारण कुछ जिलों में आज बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 27 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव के पूर्वानुमान है. साथ ही ठंड से राहत मिलने की भी संभावना है. वहीं राज्य के कई हिस्सों में बारिश की भी उम्मीद है. बता दें कि उत्तर पूर्वी राज्यों में बर्फीली हवा से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है. राज्य सरकार ने ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किये है. अभी भी लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने लोगों को मौसमीय बदलाव को देखते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी है. आज राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

 

 

Share.
Exit mobile version