रांची : राजधानी रांची समेत राज्यभर में कंपकंपाती सर्दी का दौर शुरू हो गया है. आलम यह है कि रात होते ही रांची का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद कि मानें तो हिमालय क्षेत्र के कई शहरों में बर्फबारी हो रही है. जिसका असर झारखंड के न्यूनतम तापमान पर भी देखा जा रहा है. बर्फबारी आने वाले दिनों में और तीव्र होगी. इस वजह से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखे जाने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में रांची का न्यूनतम तापमान घटकर नौ डिग्री के नीचे चला जाएगा. इसके साथ ही सुबह कोहरे की भी एंट्री होगी. हालांकि, दिन में आसमान साफ व मौसम शुष्क बना रहेगा. यह सिलसिला अगले पांच दिनों तक बना रहेगा और न्यूनतम तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं होगा. लगातार घट रहे तापमान को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कांके का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास है. यह सिलसिला 17 दिसंबर तक बना रहेगा, जबकि 19 दिसंबर तक यहां का तापमान घटकर आठ डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
ऐसा रहेगा राजधानी का मौसम
14 दिसंबर : सुबह कोहरा या धुंध, बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 22 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस
15 दिसंबर : सुबह कोहरा या धुंध, बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस
16 दिसंबर : सुबह कोहरा या धुंध, बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस
17 दिसंबर : सुबह कोहरा या धुंध, बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 22 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस.
इसे भी पढ़ें: IT की टीम को शक, जमीन के अंदर भी संपत्ति छिपा रखा है, अब जमीन खोदने की तैयारी !