बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार प्रखंड स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल के सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परिणाम बहुत ही उत्कृष्ट रहा. 10वीं बोर्ड में कुल 257 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें घोषित परीक्षा फल के आधार पर सर्वोत्कृष्ट पांच छात्र-छात्राओं को स्कूल के निर्देशक नीरज कुमार सिन्हा ने पुष्प गुच्छा देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया.
इस दौरान नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि शिवानी कुमारी 94.8%, राहुल कुमार महतो ने 94%, अनुज कुमार 92%, दिप्ती केशरी 91% और जय कुमार 90.2% अंक प्राप्त कर स्वयं के साथ स्कूल, अपने माता- पिता और समाज को गौरवन्वित किया है. ऐसे स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा रहा है. स्कूल के निर्देशक ने अपने सभी सफल छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को शुभकामनाएं दिया. प्राचार्य अमर प्रसाद सिन्हा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शिक्षकों और विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का परिणाम है.