Joharlive Team
रांची। शुक्रवार को शिवसेना प्रदेश कार्यलय में पार्टी कार्यकारिणी का बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से उन युवाओं के लिए चिंतन किया गया जिनपर संगीन धाराएं लगे है और उन्हें जेल जाना पड़ रहा है।
शिवसेना राज्य उप-प्रमुख संदीप मुखर्जी ने सरकार और विपक्ष दोनो पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है। लेकिन हमारा चिंता का विषय उन युवाओं के लिए है जो इस मामले में फंसकर आज सांगिन धाराओ से लिप्त होकर कोई भागे-भागे फ़ीड रहे है या जेल में भेज दिए गए है।
आखिर उन युवाओं का जीवन का क्या होगा जिनका पूरा उज्वल भविष्य पड़ा हुआ है। क्या वो किसी भी सरकारी या अच्छे जगह नौकरी कर पाएंगे, शायद नहीं। इसलिए शिवसेना झारखंड सरकार एवं जिला प्रसाशन से मांग करती है कि जिन युवाओ का पूरा भविष्य दाव पर लगा हुआ है और जिनका उम्र कम है उनको जीवन का एक मौका दिया जाए और उन्हें इन संगीन धाराओ से मुक्त कर दिया जाए जिससे वह अपना शिक्षा को पूरा करके अच्छा भविष्य को बना सके।