रांची: श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति की ओर से 05 फरवरी से 09 फरवरी 2024 तक डोबो में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पंडित प्रदीप जी मिश्रा (सीहोर, मध्य प्रदेश) वाले कथावाचन करेंगे. कथा प्रतिदिन अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा. प्रतिदिन कथा के साथ-साथ आरती व भजन का भी आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी काम जोर-शोर से चल रहा है. समिति की सदस्य रंजीता कुमारी वर्मा, विकास जयसवाल, तुहिनिका प्रसाद एवं ब्रजेश कुमार सहित अन्य सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है. समिति की सचिव रंजीता कुमारी वर्मा ने बताया कि कथा के लिए 1,80,000 वर्गफीट का पंडाल जमशेपुद के डोबो में तैयार किया जा रहा है. साथ ही बाहर से आये श्रोतागण के ठहरने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था भी की जा रही है.
हर दिन होगा भंडारा
कथा के दौरान हर दिन भंडारा का भी आयेाजन किया जायेगा, जिसके लिए लगभग 200 कारीगर झारखण्ड व अन्य क्षेत्रों से बुलाया जा रहा है. कथा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बाहर से लगभग 100 सेवा दल की टीम के अलावा लगभग 600 वालंटियर को लगाया जायेगा. इस सिलसिले में अबतक लगभग 200 वालंटियर को पहचान पत्र निर्गत किया जा चुका है. इस कार्यक्रम में राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, जिला प्रशासन पदाधिकारी व समाज के गणमान्य लोगों को आमंत्रण भेजा जायेगा. इसके अलावा राँची महानगर के सभी धार्मिक संस्थाओं के साथ धर्म गोष्ठी का आयेाजन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी धार्मिक संस्थाओं से सुझाव लिया जायेगा व उनको भी इस कार्यक्रम में जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम की शुरूआत तीन फरवरी को कलश यात्रा के साथ होगी. कलश यात्रा सोनारी, दोमुहानी स्थित शिव मंदिर से कथास्थल तक जायेगी. कलश यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. कथा आयोजन का आस्था चैनल पर लाईव टेलिकास्ट किया जायेगा.
कार्यक्रम के आयोजन में जुटे
इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभा रहे संजय सेठ जी, संजीव विजय वर्गीय, भैरव सिंह, महुआ मांझी जी, राजेश गुप्ता जी , सुरेश साहू जी, ओम मिश्रा जी, पिया बर्मन जी, नंदिकिशोर चंदेल जी, सुजीत सिंह जी, प्रणव कुमार जी, मंटू पांडे जी, दीपेश पाठक जी, राजेश अयान जी, नीतू जी, रीना जी, तुहिनिका प्रसाद जी, ब्रजेश कुमार जी, विकास जयसवाल