रांची: रेल मंत्रालय ने शिवभक्तों के लिए खास तोहफा दिया है. रेलवे अब भारत गौरव ट्रेन के जरिए देश के 7 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी साईं बाबा के दर्शन कराने की योजना बना रही है. यह जानकारी आईआपसीटीसी के एरिया मैनेजर एस जेराल्ड सोरेंद ने दी.
झारखंड से शुरू होगी यात्रा
भारत गौरव ट्रेन झारसुगुड़ा से शुरू होकर राउरकेला, रांची, मुरी, बोकारो, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, पटना, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए प्रमुख ज्योतिर्लिंगों तक जाएगी. यात्रा में उज्जैन (श्री महाकालेश्वर और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग), पुणे (श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग), शिरडी (साईं बाबा के दर्शन) और औरंगाबाद (घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग) शामिल हैं.
13 दिन और 12 रात की यात्रा
यह यात्रा 13 दिन और 12 रात की होगी. इस दौरान यात्री सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन करेंगे और 17 जनवरी को यात्रा समाप्त होगी.
यात्रा का खर्च और सुविधाएं
इस पूरी यात्रा में स्लीपर क्लास के लिए एक व्यक्ति को 24,330 रुपये और थर्ड एसी के लिए 42,655 रुपये चुकाने होंगे. यात्रियों को शाकाहारी भोजन, बस यात्रा, होटल का ठहराव, टूर एस्कॉर्ट की सुविधा और बीमा की भी व्यवस्था की जाएगी.
बुकिंग की सुविधा
इस यात्रा की टिकट रांची रेलवे स्टेशन कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से बुक की जा सकती है.