बोकारो: गोमिया प्रखंड के सामुदायिक भवन, ललपनिया में नौजवान एकता कमिटी के बैनर तले शिरत अल इल्म 2023 इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए कमिटी के मज़हर एवं जियाउल हक ने कहा की यह प्रतियोगिता दिन और दुनिया के इल्म हासिल करने के उद्देश्य से टीटीटीपीएस, ललपनिया के समुदाएक भवन में रखी गई है. जिसमे 8 साल से 15 साल तक के 117 बच्चो-बच्चियों ने भाग लिया. जिस तरह इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों और अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है, उसे देखकर मन उत्साह से भर गया है. बच्चो में भी इल्म के प्रति काफी रुचि देखी जा रही है.
उन्होंने कहा कि मैं अपनी और से भरोसा देता हूं कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा. ताकि लोगों को दिन और दुनिया का इल्म हासिल हो सके. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नौजवान एकता कमिटी ललपनिया के सभी मेंबर्स ने अपना योगदान दिया. इसमें सैंकड़ों नौजवान, महिलाएं व स्कूली बच्चों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें: गुरुजी निकले उग्रवादियों के ‘गुरु’, पारा शिक्षक समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार