रांची: झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राजधानी रांची के हेसाग स्थित पशुपालन भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान महत्वपूर्ण ऐलान किया. मंत्री शिल्पी ने बताया कि राज्य में कृषि विभाग 10 बीज ग्राम की स्थापना करेगा, जिसका उद्देश्य उन्नत बीज के साथ राज्य में बीज की कमी को पूरा करना है. इस योजना के तहत, पश्चिम सिंहभूम, चतरा और लातेहार के 10 गांवों के साथ आज MOU (समझौता पत्र) पर हस्ताक्षर किए गए.
मंत्री ने बताया कि राज्य में उच्च गुणवत्ता वाले बीज की हमेशा कमी रही है, और किसानों की डिमांड के अनुरूप बीज उपलब्ध नहीं हो पाते हैं. इसी समस्या के समाधान के लिए कृषि विभाग ने 10 अलग-अलग गांवों को बीज ग्राम के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत, किसानों द्वारा तैयार किए गए बीज को सरकार खरीदेगी और फिर उन बीजों को सब्सिडी दर पर राज्य के अन्य किसानों के बीच वितरित किया जाएगा.
बैठक के दौरान मडुवा उत्पादन करने वाले 1400 किसानों के खातों में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से राशि भी हस्तांतरित की गई. राज्य सरकार मडुवा की खेती करने वाले किसानों को 3 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से सहायता प्रदान करती है. शिल्पी तिर्की ने बताया कि विभाग पंचायत स्तर पर मडुवा की खेती की मैपिंग करता है, ताकि मदद सही किसानों तक पहुंच सके.
ये भी पढ़ें राज्य सरकार ने आज से दिसंबर माह का वेतन देने का दिया निर्देश