Joharlive Team
दुमका। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आज कहा कि राज्य में गरीबों का विकास हो ताकि अब उन्हें अपने अधिकार के लिए आवाज न उठानी पड़े।
श्री सोरेन ने मंगलवार को गांधी में मैदान में झामुमो स्थापना दिवस पर आयोजित सादे समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “झारखंड में अब अपना राज है। गांव, घर भी अपना है। अपने गांव घर को सजाने के लिए मिलकर काम करना होगा। इस राज्य की धरती के गर्भ में अकूत खनिज संपदा है, फिर भी विकास नहीं हो रहा है यह बताने से अब नहीं चलेगा। राज्य के गरीबों का विकास हो ताकि उन्हें अपने हक के लिए आवाज़ न उठानी पड़े।” उन्होंने सरकार और अधिकारियों को सतर्क जनता को सजग रहने का आह्वान किया।
झामुमो अध्यक्ष ने कहा कि राज्यवासियों ने झारखंड निर्माण के बाद पहली बार 2019 के झामुमो को स्पष्ट जनादेश दिया है। जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गाजे-बाजे के साथ उत्साहपूर्वक यहां के लोग हर साल दो फरवरी को पार्टी का स्थापना दिवस मनाते रहे हैं जिसमें सुदूर क्षेत्रों से भारी तादाद में मां बहनें भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेती रही हैं लेकिन इस बार कोराना महामारी की वजह से इसके आयोजन में फ़र्क पड़ा है।
इस मौके पर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार जनता की भावना और अपेक्षाओं के अनुरूप आदिवासी, मूलवासी, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समेत समस्त झारखंडवासियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। उन्होंने कोराना काल के दौरान सूदूर इलाके में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के साथ रोजी-रोजगार की समस्याओं से निजात दिलाने की दिशा में किये गये कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के बंधन को समाप्त कर सभी वृद्धों एवं अन्य बेसहारा लोगों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।