इस्लामाबाद: पीएमएलएन के नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं. शहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के पीएम बने हैं. शहबाज शरीफ ने असेंबली में आसान जीत के साथ पीएम पद हासिल किया है. शहबाज को 336 सदस्यों वाले सदन में 201 वोट मिले जबकि उनके खिलाफ उतरे इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कैंडिडेट उमर अयूब खान को 92 वोट ही मिले. इस तरह शहबाज पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए हैं.
नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने शहबाज के प्रधानमंत्री चुने जाने की घोषणा की और उनको नेता सदन की सीट पर बुलाकर बैठाया. शहबाज को सोमवार को राष्ट्रपति हाउस ऐवान-ए-सद्र में पीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी. शहबाज ने पीएम चुने जाने के बाद पाकिस्तान की जनता, सहयोगी दलों और अपने बड़े भाई नवाज शरीफ को शुक्रिया कहा है.
पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपनी जीत के बाद कहा कि पीएमएलएन और सहयोगी दल पाकिस्तानी, मुसलमान और इंसान के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि इस संसद में प्रतिभाशाली लोग बैठे हैं जो पाकिस्तान की स्थिति को बेहतर कर सकते हैं. इनमें पत्रकार, बुद्धिजीवी, राजनेता, धार्मिक नेता सभी शामिल हैं. शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती है और अवसर भी है. अगर हम एक साथ आते हैं और पाकिस्तान के भाग्य को बदलने का फैसला करते हैं तो हम जरूर चुनौतियों को हरा देंगे और पाकिस्तान को उसकी सही स्थिति में ले जाएंगे.