रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे शुक्रवार को रांची पहुंच रहे हैं. झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी की ओर से होटल बीएनआर चाणक्या में थिंक-2024 का आयोजन किया जाना है. इस मौके पर शशि थरूर और आदित्य ठाकरे को मुख्य अतिथि बनाया गया है. बता दें  कि थिंक-2024 का उद्देश्य मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीतियों को तैयार करना है. इस काम के लिए विभिन्न क्षेत्रों  में काम करने वाले क्रिएटिव एक्टिविटी के प्रोफेशनल्स की अहम भूमिका होती है. बीते कुछ समय से विभिन्न राजनीतिक दलों में प्रोफेशनल्स को अपने साथ जोड़ने का प्रचलन बढ़ा है. इसी क्रम में रांची में थिंक-2024 का आयोजन किया जा रहा है.

बता दें कि झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी की ओर से 2024 के  चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. इसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए शशि थरुर और आदित्य ठाकरे को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी कांग्रेस कार्यकर्ता  कृष्णा सहाय, संजीत महतो, अनिल सिंह के कंधों पर सौंपी गयी है.

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2023: दूसरे सेमाइफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की हालत नाजुक, 14 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 44 रन

Share.
Exit mobile version