मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग को पार्टी के लिए तीन नए नाम का प्रस्ताव भेजा है. जानकारी के अनुसार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी एस, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद पवार या नेशनल कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार में से किसी एक नाम पर चुनाव आयोग विचार करेगा और शरद पवार गुट को नाम देगा. बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने अजित पवार के धडे को असली एनसीपी बताया था और पार्टी का चुनाव चिह्न घड़ी भी अजित पवार गुट को दे दिया था.
Ajit Pawar faction files caveat in SC, seeks hearing if Sharad Pawar group challenges EC order declaring the former real NCP
— Press Trust of India (@PTI_News) February 7, 2024
बता दें कि अजीत पवार गुट के खिलाफ कोर्ट से कोई एकतरफा आदेश पारित न हो इसके लिए अजित पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर किया है. अजित पवार गुट के तरफ से वकील अभिकल्प प्रताप सिंह ने कैविएट दायर किया है. बीते 6 फरवरी को 6 महीने तक चली 10 सुनवाई के बाद चुनाव आयोग द्वारा स्थापित किए गए कमीशन ने फैसला सुनते हुए अजित पवार गुट को असली एनसीपी बताया था.
ये भी पढ़ें: इंडियन टूरिस्ट के लिए खुशखबरी : अब बिना वीजा के घूम सकेंगे ईरान, 15 दिन के लिए मिलेगी सुविधा, जानें शर्तें