मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को नया नाम दे दिया है. शरद पवार गुट के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नाम अब एनसीपी (शरद चंद्र पवार) होगा. बता दें कि शरद पवार गुट की ओर से चुनाव आयोग को तीन नाम सुझाए गए थे जिसमे अब आयोग ने एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के नाम पर मुहर लगाई है. NCP-शरद चंद्र पवार दल अब इसी नाम से राज्यसभा और आने वाले लोकसभा चुनाव में मैदान पर उतरेगी.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को चुनाव आयोग ने एनसीपी चीफ शरद पवार को झटका देते हुए उनके भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के गुट को असली एनसीपी करार दिया था. साथ ही चुनाव आयोग ने कहा था कि अजित पवार गुट को पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने का अधिकार है. वहीं चुनाव आयोग ने शरद पवार को अपनी पार्टी का नाम तय करने के लिए बुधवार 3 बजे तक का वक्त दिया था. जिसके बाद शरद पवार गुट के तरफ से चुनाव आयोग को तीन नाम का सुझाव दिया गया था. करीब 6 महीने से चल रहे इस विवाद का निपटारा करते हुए चुनाव आयोग ने अजित पवार के पक्ष में यह फैसला सुनाया था.

ये भी पढ़ें: चंद्रप्रकाश चौधरी के बॉडीगार्ड ठेकेदार से वसूल रहे पैसा, वीडियो वायरल

Share.
Exit mobile version