बोकारो : शंकर रवानी हत्याकांड में पुलिस एक और सफलता मिली है. बोकारो पुलिस ने बिहार से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसकी निशानदेही पर AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद किया गया है. बता दें कि हरला थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. वहीं कांड के त्वरित उद्भेदन को लेकर बोकारो एसपी के निर्देश पर छापेमारी चल रही थी. एसपी के निर्देश पर एक एसआईटी गठित की गई और टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक बोकारो सिटी आलोक रंजन ने किया. इतना ही नहीं एसपी बोकारो के द्वारा प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए अभियुक्त वीरेन्द्र प्रसाद उर्फ वीरेन्द्र प्रसाद यादव को पुस्तैनी घर गनौरा छपरा को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के लिए लाई थी बोकारो पुलिस

वर्तमान में शंकर कॉलोनी वेकार वॉध इन्फा जेशु किड्स स्कूल धनबाद और भारत एकता कॉलोनी प्लॉट नं-135वी थाना सेक्टर-12 जिला बोकारो के निशानदेही पर बोकारो और धनबाद से कांड में प्रयुक्त वाहन, आग्नेयास्त्र, जिन्दा कारतूस के अलावा अलग-अलग कंपनी के 65 कार्टून विदेशी शराब भी बरामद की गई है. इससे पहले एसआईटी वीरेन्द्र प्रसाद उर्फ वीरेन्द्र प्रसाद यादव को होटल शिमला भगवान बाजार छपरा को संदेह के आधार पर बिहार से पूछताछ के लिए बोकारो लेकर आई थी. जहां उसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. इस कांड में एसआईटी ने अशोक कुमार सिंह उर्फ अशोक सम्राट, राजेन्द्र दूबे उर्फ राजु दूबे, परिक्षित सिंह उर्फ राजा सिंह, अमित रवानी और श्यामल रवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये सामान बरामद

  • एके 47-1 राइफल
  • 2 मैगजीन
  • 92 राउंड कारतूस
  • कार्बाइन 1
  • 2 मैगजीन
  • सिक्सर 1
  • पिस्टल 1
  • 4 मैगजीन
  • 0.38 कारतूस 60 राउंड
  • 06.9 एमएम कारतूस 100 राउंड
  • गोल्डन कलर की स्विफ्ट डिजायर कार
  • 65 कार्टून विदेश शराब

 

Share.
Exit mobile version