बोकारो: बोकारो के शंकर रवानी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हरला थाना क्षेत्र में 18 जुलाई को शंकर रवानी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जिले के प्रतिबंधित अपराधी शंकर रवानी की 18 जुलाई को हरला थाना क्षेत्र में शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. एसपी पूज्य प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बोकारो ऐश पौंड में वर्चस्व स्थापित करने के लिए राजू दुबे ने अशोक सम्राट, बोकारो के पूर्व अपराधी अमित मुखिया और पटना के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास सिंह के साथ मिलकर 10 लाख रुपये में शंकर रवानी की हत्या कर दी थी. घटना के बाद दोनों अपराधियों को ऐश पौंड से हर महीने 5-5 लाख रुपये दिए जाने की बात कही गई थी. वहीं शूटरों को बोकारो लाकर वारदात को अंजाम देने वाले अशोक सम्राट को भी 15 से 20 वाहनों में ऐश पौंड पहुंचाने की बात कही गई थी.
मजदूर के रूप में रह रहे थे अपराधी
इस मामले में पुलिस ने राजू दुबे, अशोक सम्राट और महुआर गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने इस घटना को अंजाम देने के लिए शंकर रवानी की रेकी की थी. घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त अपाचे बाइक, बोकारो से भागने में प्रयुक्त कार और स्कॉर्पियो और मोबाइल भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि सभी अपराधी घटना के दो-तीन दिन पहले बोकारो आये थे और सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के भारत एकता कोऑपरेटिव में मजदूर के रूप में शरण लिये थे. एसपी ने बताया कि शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. क्योंकि पटना का मोस्ट वांटेड शूटर विकास फिलहाल हत्या के एक मामले में फरार है जबकि अमित मुखिया भी फिलहाल फरार है. जल्द ही इन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
छापेमारी में ये थे शामिल
इस छापेमारी दल में प्रमुख रूप से आलोक रंजन डीएसपी सिटी,अमरेंद्र कुमार,प्रशांत कुमार, अनिल कच्छप, सुदामा दास, संजय कुमार, नवीन कुमार सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, प्रभात कुमार, श्रीनिवास कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार महतो, संजय कुमार राय,अमरजीत कुमार, रवि कुमार, धनंजय कुमार, सुरेश यादव, कपिलमुनी राम, सुनील कुमार सिंह, अजय प्रसाद, उमेश कुमार, सुरेश रविदास के अलावा अन्य सशस्त्र बल व तकनीकी सेल के पुलिसकर्मी का सहयोग रहा.