धनबाद। हावड़ा से चोपन-जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस बुधवार की शाम धनबाद स्टेशन के डायमंड क्रॉसिंग के समीप बेपटरी हो गई। इस घटना में सैकड़ों यात्री बाल-बाल बच गए है। शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने से हालांकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। परंतु एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

बताया जाता कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस हावड़ा से चलकर धनबाद पहुंची और धनबाद से खुलने के बाद सीआईसी रेलखंड पर डायमंड क्रोसिंग के समीप उसकी इंजन पटरी से उतार गयी। जिसके बाद रेलवे में अफरा-तफरी का माहौल मच गया है। मौके पर रेलवे की एआरटी समेत कई टीम आनन-फानन में पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है। वही धनबाद रेल मंडल के कई बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर कैंप किए हुए है।
रेल सूत्रों का कहना है कि धनबाद से ट्रेन के खुलने के उपरांत डायमंड क्रासिंग के समीप से काफी धीमी गति से ट्रेन गुजर रही थी, इसी दौरान शक्तिपुंज एक्सप्रेस की इंजन बेपटरी हो गई और घटना घट गई। रेल इंजन को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास कार्य जोरों से चल रहा है। इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना अब तक नहीं मिल पाई है।

Share.
Exit mobile version