Joharlive Desk
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर का कहना है कि वह अभी अपनी बेटी श्रद्धा कपूर को काम करने नहीं देंगे।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए देश भर में लॉकडाउन कर दिया गया था। वहीं, देश लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है और अनलॉक-एक के साथ कई रियायतें भी मिल रही हैं। धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा काम भी शुरू हो रहा है। जहां एक तरफ फिल्में शुरू होने के कारण मेकर्स और कई एक्टर्स के बीच खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर अपनी बेटी श्रद्धा को काम शुरू नहीं करने देना चाहते हैं।
शक्ति कपूर का कहना है कि ‘‘मैं काम के लिए भी घर से बाहर न निकलूंगा और न ही किसी को जाने दूंगा। मैं श्रद्धा को भी काम करने बाहर नहीं जाने दूंगा। मुझे नहीं लगता कि अभी ये खतरा कम हुआ है। मुझे ऐसा अहसास हो रहा है कि असल तबाही तो अभी आनी बाकी है। मैं अपने बच्चों को बिलकुल भी इस समय बाहर जाने की इजाजत नहीं दूंगा।’’ शक्ति कपूर ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि काम बहुत जरूरी है, लेकिन ंिजदगी से ज्यादा जरूरी नहीं है। यह बड़ी अजीब बात होगी यदि लोग शूट शुरू कर देंगे। मैंने इंडस्ट्री के अपने ग्रुप से भी कहा है कि अभी हमें और इंतजार करना बहुत जरूरी है। इस वक्त बाहर बहुत खतरा है.. घर पर बैठना ही ठीक है।
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.