नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘Dunki’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. भारत के अलवा विदेशों में भी फिल्म धूम मचाती नजर आ रही है. बता दें कि किंग खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 7 दिनों वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘डंकी’ ने अपने रिलीज के पहले दिन 29.2 करोड़, दूसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म डंकी शाहरुख खान की इस साल की तीसरी हिट फिल्म है. इससे पहले शाहरुख की फिल्म पठान (Pathan) और जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजाया था.
‘डंकी’ की कहानी ऐसे लोगों पर केंद्रित है जो विदेश जाकर अपना जीवन बसाना चाहते हैं. इसके लिए कैसे कैसे लोग बिना वीजा और पासपोर्ट के दूसरे देश में गैरकानूनी तरीके से घुसते हैं और यह काम किस तरह किया जाता है उसपर आधारित है. इसे डंकी मेथड या Donkey मेथड भी कहा जाता है. फिल्म का निर्देशन ‘मुन्ना भाई’ और 3 इडियट्स बनाने वाले राजकुमार हिरानी ने किया है. वहीं फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है. राजकुमार हिरानी की यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: पलामू: नव वर्ष को लेकर उत्पाद विभाग की विशेष छापेमारी, एक सप्ताह में 975 लीटर अवैध महुआ जब्त