Joharlive Team

रांची: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है। यही वजह है कि अब पार्टी के बड़े नेता भी उसका दामन छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की घटना उसी का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया जनसंघ की संस्थापक सदस्यों में रही हैं, जबकि माधवराव सिंधिया ने भी जनसंघ के टिकट पर अपना पहला चुनाव लड़ा था। उसी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहली बार राज्य सभा बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में जा रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में भी कांग्रेस के नेताओं का पार्टी से मोहभंग हो रहा है, उन्हें इस बात की जानकारी है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में पहले यह बात महसूस की जा रही थी कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता के निर्विरोध चयन पर फोकस करेंगे, लेकिन उन्होंने तो अपने पिता शिबू सोरेन को चुनाव में फंसा दिया। उन्होंने कहा कि जब सोरेन ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा तो ऐसे में उनके मुख्यमंत्री बेटे को चाहिए था कि वह उन्हें निर्विरोध राज्यसभा जाने दें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को दरअसल अपने पार्टी के नेतृत्व पर यकीन नहीं रहा और वह भी मानने लगे हैं कि कांग्रेस को राहुल गांधी से ही खतरा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का सम्मान पार्टी नहीं बचा पाई और उनके जैसे कई युवा नेता मानते हैं कि कांग्रेस अब डूबता हुआ जहाज है।

शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस अपनी ही वजह से खत्म हो रही है मध्यप्रदेश में जो भी हुआ वह कांग्रेस का अंदरूनी मामला था। बीजेपी तो दर्शक के रूप में मौजूद थी। उन्होंने कहा उसी तरह झारखंड में भी पार्टी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस अब कार्बन की तरह है जबकि बीजेपी आॅक्सीजन का काम कर रही है।

देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रही चचार्ओं के संबंध में उन्होंने कहा कि दरअसल कुछ लोग इसको लेकर भ्रम फैला रहे हैं। उनके खुद के रिश्तेदारों ने उन्हें फोन कर पूछा कि नागरिकता साबित करने के लिए किस कागज की जरूरत है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया कि भारत में रहने वाले मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। ऐसे में किसी तरह का संशय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी भारतीय मुसलमान भारत से बाहर जाएगा तो सबसे पहले उनका नाम आएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दरअसल आग लगाने वाले हल्की सी चिंगारी लगाकर निकल लेते हैं और उसे बुझाने में दमकल का सहारा लेना पड़ता है। एनआरसी को लेकर यही स्थिति हो रही है। शाहनवाज ने कहा कि जिनके पूर्वज भारत में रहे वैसे मुस्लिम समाज के लोगों को घबराने या डरने की जरूरत नहीं है, दरअसल उन्हें लोग भड़का रहे हैं। इसी वजह से दिल्ली में दंगे हुए और सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि दंगों में शामिल एक एक व्यक्ति को पकड़ा जाएगा। इसी क्रम में पीएफआई और आईएसआईएस के लोग पकड़े गए हैं।

Share.
Exit mobile version