कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली से बड़ी खबर आयी है. मिली जानकारी के अनुसार, गांववालों की जबरन जमीन हड़पने और ईडी पर हमला करके फरार होने वाला शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार को उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर बशीरहाट कोर्ट ले गई. शाहजहां शेख को ईडी की तरफ से तीन समन जारी किए जा चुके थे, लेकिन पुलिस की गिरफ्त दूर बना हुआ था. शेख पर ईडी पर हमले, महिलाओं के यौन उत्पीड़न और राशन घोटाले में शामिल होने के संगीन आरोप हैं. आरोप है कि शाहजहां शेख महिलाओं की सुंदरता को देखकर उनका उत्पीड़न करता था. उसने गुर्गों के दम पर अपना साम्राज्य कायम कर रखा था.
दक्षिण बंगाल एडीजी सुप्रतिम सरकार ने TMC नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कहा कि इस मामले में, शिकायत बिल्कुल भी धारा 354 से संबंधित नहीं थी. 7, 8 और 9 फरवरी के बाद कई मामले सामने आए हैं, लेकिन 8 और 9 फरवरी के बाद से दर्ज हुए सभी मामले उन घटनाओं से संबंधित हैं. जो 2 या 3 साल पहले हुई थीं और उनकी जांच करने, सबूत इकट्ठा करने, सबूतों को जांचने में समय लगता है. खासकर उन मामलों के संदर्भ में जो 2 साल पहले घटित हुए हों.
करोड़ों का मालिक
कभी एक मजदूर और मछुआरा रहा शाहजहां शेख अब बड़ी संपत्ति का मालिक है. उसके पास 17 कारें हैं. इसके अलावा उसके पास 43 बीघा जमीन और दो करोड़ रुपये से अधिक के गहने हैं. उसके बैंक खातों में करीब दो करोड़ रुपये भी जमा हैं. यह सब ब्योरा शाहजहां शेख ने पंचायत चुनावों में उपलब्ध कराया था. शेख ने अपनी वार्षिक आमदनी 20 लाख रुपये दिखाई है.