दुमका: मुफस्सिल थाना के चौकीदार शब्बीर अहमद हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में जिगर खान उर्फ जिगरा खान, विकास कुमार सिंह, सुभान अंसारी और गोपाल साह शामिल है। पुलिस ने हत्या के लिए प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। हत्या के पीछे का मुख्य वजह सड़क लूट की घटना में शब्बीर दीवार बना था। दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 23 जून की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुहानी गांव के समीप अपराधियों ने मुफस्सिल थाना में कार्यरत चौकीदार शब्बीर अंसार की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी थी।
24 जून की सुबह स्थानीय लोगों ने शब्बीर अंसारी का शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मामले का अनुसंधान शुरू किया गया। मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंची और इस घटना में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जबकि इस मामले में शामिल दो अपराधी राजेश उर्फ रिजवान अंसारी और विशाल यादव अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। एसपी ने इस बात की भी जानकारी दी कि सभी अपराधी लोकल है और चौकीदार भी स्थानीय था। अपराधियों को यह भय सताता था कि चौकीदार उसकी आपराधिक गतिविधि की सूचना पुलिस को दे सकते है या इसके द्वारा दी जा रही है। इसकी वजह से अपराधियों ने मौका मिलते ही शब्बीर अंसारी की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और चौकीदार के टॉर्च को बरामद किया है।