रांची: हरमू रोड “स्पर्श” स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट के गोरखधंधे का खुलासा किया है. गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे सुखदेवनगर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. पुलिस को देख स्पा सेंटर के अंदर सेक्स रैकेट का धंधा कर रही दोनों युवती इधर-उधर भागने लगी. एक युवती तो दूसरे मंजिल से कूदकर भागने का प्रयास भी की, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया. स्पा सेंटर का मालिक मनीष कुमार वर्णवाल और संतन कुमार गुप्ता है. दोनों मधुकम स्थित साईं विहार कॉलोनी का रहने वाला है. पेशे से दोनों स्पा संचालक ठेकेदारी का काम करते है. फिलहाल दोनों संचालक पुलिस की गिरफ्त से फरार है. सुखदेवनगर पुलिस की टीम दोनों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
ठेकेदारी के पैसे से खोला था स्पा सेंटर
सूत्रों के अनुसार “स्पर्श” स्पा सेंटर का मालिक संतन कुमार गुप्ता और मनीष कुमार वर्णवाल ठेकेदारी से अर्जित गाढ़ी रकम को स्पा सेंटर में लगाया था. सूचना यह भी है कि विभाग के बड़े काम को स्पा सेंटर में ही मैनेज करता था. इसके अलावा यह भी सूचना मिल रही है कि स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियां रात्रि के समय विभाग के अधिकारियों को भी सेवा देती थी. अब पुलिस जांच में पूरा खुलासा होगा कि स्पा सेंटर की आड़ में क्या-क्या कारोबार होता था. फिलहाल स्पा सेंटर संचालक और कई कर्मचारी फरार है.