रांची: शहर के लिए सांसद संजय सेठ के द्वारा किया गया एक और प्रयास सफल हुआ. अब अपर बाजार, किशोरगंज चौक सहित आसपास के क्षेत्र का गंदा पानी सीवरेज प्लांट के माध्यम से स्वच्छ होकर बड़ा तालाब में जाएगा. इसके लिए सीवरेज प्लांट तैयार हो चुका है. जिसका ट्रायल भी चल रहा है. बहुत जल्द इसका उद्घाटन होगा. सांसद संजय सेठ ने शनिवार प्लांट का निरीक्षण किया और कार्यप्रणाली को देखा. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 30 लाख लीटर पानी को साफ करने की प्लांट की क्षमता है. बता दें कि विगत कई वर्षों से स्वामी विवेकानंद सरोवर (बड़ा तालाब) में आसपास के क्षेत्र का गंदा पानी जा रहा था. जिससे तालाब में प्रदूषण बढ़ गया. इसका असर जलीय जीव जंतुओं के साथ-साथ आसपास के पर्यावरण पर भी देखने को मिल रहा था. सांसद ने इसके लिए लगातार प्रयास किया कि तालाब का पानी स्वच्छ हो सके. इसी प्रयास की कड़ी में यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हुआ है.
8.20 करोड़ की आई है लागत
लगभग 8 करोड़ 20 लख रुपए की लागत से यह प्लांट तैयार हुआ है. जिसमें प्रतिदिन 30 लाख लीटर पानी को साफ किया जाएगा. उसके बाद यह पानी बड़ा तालाब में जाएगा. इससे तालाब प्रदूषण मुक्त हो सकेगा. जलीय जीव जंतुओं के साथ-साथ आसपास रहने वालों को भी राहत महसूस होगी. पर्यावरण भी स्वच्छ हो सकेगा. संजय सेठ ने बताया कि यह प्लांट अभी ट्रायल पर है. वर्षों से बड़ा तालाब के प्रदूषित होने की जानकारी मिल रही थी. मैं खुद भी कई बार इसके प्रदूषण को देख चुका हूं. इस वजह से बड़ा तालाब के बीच लगे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष भी आने-जाने में लोग परहेज कर रहे थे. सीवरेज प्लांट के माध्यम से पानी स्वच्छ होगा तो नागरिकों का आकर्षण बड़ा तालाब की तरफ फिर से बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: लीला जानकी स्कूल में SSC परीक्षा की तैयारी पूरी, शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण