नई दिल्ली : अमेरिका के टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस राज्यों में शक्तिशाली तूफान ने तबाही मचाई. यहां दो बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं, तूफान के कारण हजारों घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बिजली गुल हो गई. इसके अलावा तूफान से कई घर भी तबाह हो गए. पूरे क्षेत्र में रात भर खराब मौसम की स्थिति के बाद, आपातकालीन टीमें गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए रवाना हुईं.
अधिकारियों ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं. टेक्सास में कुक काउंटी के शेरिफ रे सैपिंगटन ने कहा कि भूकंप से हुई तबाही बहुत गंभीर है. मारे गए सात लोगों में दो और पांच साल के दो बच्चे और एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं. तूफान ने एक ट्रक स्टॉप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जहां दर्जनों लोग शरण लेने आए थे.
अधिकारियों ने कहा कि ओक्लाहोमा सीमा के पास टेक्सास के कुक काउंटी में आए बवंडर ने शनिवार रात एक मोबाइल होम पार्क के पास एक ग्रामीण इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. यहां सिर्फ मलबा ही बचा है. शेरिफ ने आगे कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि रविवार सुबह लापता हुए कुछ लोगों के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने रविवार को कहा कि शनिवार को आए तूफान में करीब 100 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि 200 से अधिक घरों के साथ-साथ अन्य इमारतें भी नष्ट हो गईं. इसके अलावा 100 से ज्यादा अन्य को नुकसान पहुंचा है.
तूफान का कहर वैली व्यू में भी देखने को मिला. घरों और व्यवसायों का मलबा देखा गया. इतना ही नहीं, भयंकर तूफान ने पेड़ों और बिजली लाइनों को भी नष्ट कर दिया. आपको बता दें, वैली व्यू कार द्वारा डलास से उत्तर में लगभग एक घंटे की दूरी पर है. अधिकारियों ने कहा कि डेंटन काउंटी में कई लोगों को एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर से अस्पतालों तक पहुंचाया गया.
टेक्सास से कैनसस, मिसौरी, अर्कांसस, टेनेसी और केंटकी तक 4,70,000 से अधिक लोग बिजली के बिना रह रहे हैं. तूफान ने ओक्लाहोमा में दो लोगों की जान ले ली और घरों को नुकसान पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
This website uses cookies.