Weather Forecast : रांची समेत झारखंड के विभिन्न हिस्सों में शीत लहर जैसी स्थिति बनी हुई है. सुबह के समय धुंध भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बुधवार तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं बताया है, लेकिन इस सप्ताह के बाद ठंड में इजाफा हो सकता है. चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर कमजोर हुआ है. मौसम साफ होते ही कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आएगी, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
कल से तापमान में भारी गिरावट
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 4 अक्टूबर के बाद से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है. संताल परगना में न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री तक रह सकता है, जबकि रांची और उसके आसपास के क्षेत्रों में यह 12 डिग्री तक रह सकता है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में तापमान 5 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे सर्दी बढ़ेगी और गर्म कपड़ों की आवश्यकता होगी.
यूपी में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंठ, दिल्ली का मौसम शुष्क
दिल्ली में मंगलवार को मौसम शुष्क रहा, और इस पूरे सप्ताह शुष्क मौसम बने रहने का अनुमान है. यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. दिल्ली में इस हफ्ते बारिश की कोई संभावना नहीं है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, 7-8 दिसंबर के बीच पहाड़ी इलाकों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है, जिससे बादल तो बन सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश में भी ठंड में इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग ने 7-8 दिसंबर से पछुआ हवाओं के असर से न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है. कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा, और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर दिखेगा.
बिहार में कनकनी बढ़ेगी
बिहार में ठंड बढ़ेगी, खासकर 4 से 6 दिसंबर के बीच. पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण जैसे क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. इन इलाकों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा भी रहेगा, और न्यूनतम तापमान 10-14°C तक रह सकता है.
इन राज्यों में बारिश का अनुमान
स्काईमेट वेदर के अनुसार, आज केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और कुछ अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार में भी हल्की बारिश हो सकती है.
Also Read: खत्म हुआ इंतजार, कल मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे राज्यपाल, होगा मंत्रिमंडल विस्तार