धनबाद: बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड और पेंशनर्स संगठन का सातवां वार्षिक सम्मेलन 18 दिसंबर को उत्सव भवन में आयोजन किया गया. जिसमें बैंक के रिटायर कर्मचारी व चपरासी सभी एकजुट होकर समस्याओं से अवगत होने और उनके लिए हो रहे कार्यों पर विचार किया. पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 225 सदस्य भाग लेंगे. जहां विगत एक साल के हुए कार्यों सहित आगे किस तरह से कार्य करने हैं इस पर भी चर्चा की जाएगी. बैंक ऑफ इंडिया के पेंशनर्स एंड रिटायर्ड संगठन के लोगों ने बताया कि बच्चे जो हैंडिकैप्ड है और जो भी गरीब लोग हैं, उनकी पढ़ाई लिखाई के साथ उनके इलाजों में भी हमारी इस यूनिट कार्य करती है. साथ ही उनका दायित्व होता है कि इस तरह के गरीब लोगों के लिए हमारा संगठन हमेशा कार्य करे.

ये भी पढ़ें: ‘साथिया’ सम्मेलन में बोले एक्सपर्ट्स, संतुलित आहार से दूर होगा कुपोषण और एनीमिया

Share.
Exit mobile version