रांची : जिला सलाहकार समिति PC & PNDT की बैठक बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान समिति ने सात अल्ट्रासाउंड क्लिनिक को नये निबंधन की स्वीकृति दी है. वहीं, 9 अल्ट्रासाउंड क्लिनिक का लाइसेंस नवीकरण कराने पर भी सहमति बनी. बैठक में सिविल सर्जन ने वैसे क्लिनिक जो बगैर निबंधन के संचालित हो रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि राजधानी में सख्ती से निरीक्षण करें और जो गलत पाया जाये उसके खिलाफ कार्रवाई करें. समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जिन USG संस्थान का नवीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान नही की गई है, उनके संस्थान को फॉर्म-C निर्गत कर दिया जाए. जिला सलाहकार समिति के बैठक में उपाधीक्षक सदर अस्पताल रांची, डॉ एके खेतान, सहायक नोडल पदाधिकारी PC & PNDT रांची, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रांची, डॉ प्रभात शंकर, PC & PNDT को-ऑर्डिनेटर राकेश कुमार राय एवं सभी सदस्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला की शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

 

Share.
Exit mobile version