जमशेदपुर: बुधवार शाम बोड़ाम थाना क्षेत्र के केंदडीह गांव के पास सातनाला रोड पर अचानक एक चलती डिजायर कार में आग लग गयी, जिसके बाद धीरे-धीरे आग की लपटें पूरे कार में फैल गयी. इस दौरान सड़क पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी. बता दें, इस कार में 7 लोग सवार थे. हालांकि किसी तरह सभी कार सवारों की जान उसपर सवार लोग बाल-बाल बच गए.
इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार पर 5 या उससे अधिक महिला-पुरूष सवार थे और सभी लोग हाथीखेदा मंदिर से पूजा कराने के बाद एक स्विफ्ट डिजायर कार से जमशेदपुर की ओर लौट रहे थे. अचानक केंदडीह गांव के पास कार से धुआं निकलते देख चालक ने कार को खड़ी की और आग लगते देख सभी लोग तुरंत कार से उतरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. कार पर मोबाइल फोन समेत अन्य सामान गाड़ी में ही छूट गया और कार धू-धूकर जलती रही.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पटमदा के सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल महतो व बोड़ाम थाना के पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई की. इस संबंध इंस्पेक्टर ने कहा कि घटना में किसी तरह की जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी.